सोलन में 26 अगस्त को इन क्षेत्रों में रहेंगी विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन, 25 अगस्त : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी उप केन्द्र गड़खल (कसौली) के आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 26 अगस्त, 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी यहां विद्युत मण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि इस कारण प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक धर्मपुर, कन्हो, सनवारा, सनावर, सूज़ी, अंाजी, बथोल, सिहारडी, कुमारहट्टी, पट्टे का मोड़, हरिपुर, उदयपुर, खील, गड़खल के आस-पास के कुछ क्षेत्र, घड़सी कुकाना, नाल्वा, विद्युत उप केन्द्र कसौली, पुलिस थाना कसौली, मुख्य बाज़ार कसौली, तहसील व कोर्ट कसौली, लोअर और अप्पर मॉल के आस-पास के कुछ क्षेत्र, मशोवरा, चट्टीयां, स्लॉटर हाऊस, किमूघाट, जाबली, गड़खल गांव, गड़खल बाजार, नादोह, गुस्सान, दोची, शिल्ली सलोई, पनवा, खील गांव,

बरगाई, काफल का हरा, रोज़ कॉमन, डाक बंगलो, कसौली कल्ब, दूरदर्शन, एम.ई.एस क्षेत्र, कसौली गांव, ब्रूरी, सैंट मैरी स्कूल, आर एण्ड टी विंग, कसोल वैली, गड़ा गांव, मधयाना, नारी, गोरथी, थापल, कथेच, तोहाना, कोट बेजा, पथरू, जांगड, ओडा, चड़ियार, एयर फोर्स (यूनिट-1,2), सी.आर.आई एरिया (यूनिट -1,2) एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में निर्धारित समय तथा तिथि को बदला जा सकता है। इस दौरान  उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *