चंबा , 25 अगस्त : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कुल्लू जिले में आयोजित मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव कवरेज को जनजातीय भवन बालू में एलइडी वॉल के माध्यम से प्रसारित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंबा की लाभार्थी उषा कुमारी से संवाद किया, और सभी जिला वासियों को बधाई दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के पांच नए पात्र लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन और दस लाभार्थियों को पहला और दूसरा रिफिल सिलेंडर प्रदान किया। प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका आरंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया है। प्रदेश में इस योजना के सफल कार्यान्वयन से निकले सकारात्मक परिणामों के शोकेस पर आधारित इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना को महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने कहा कि योजना के तहत एक गैस सिलेंडर और दो रिफिल भी दिए जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि महंगी गैस का जो प्रचार चल रहा था उसको प्रदेश सरकार द्वारा यह मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। राकेश पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश में ऐसा पहला राज्य है जो धुआं मुक्त हुआ है।
जिला में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अर्जित उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पठानिया ने कहा कि अब तक 38 हजार 271 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं । इस कार्य पर प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ 56 लाख रुपए व्यय किए गए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को दो अतिरिक्त गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा भी प्रदान की जा रही है । इसके तहत 31 हजार 768 लाभार्थियों को पहला जबकि 11 हजार 585 लाभार्थियों को दूसरा सिलेंडर रिफिल करवा कर लाभान्वित किया गया।
इससे पहले उपायुक्त डीसी राणा ने वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया को शॉल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक विजय हमलाल, वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, विद्युत पवन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद देशराज शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।