हमीरपुर, 23 अगस्त : जिला पुलिस द्वारा शराब के अवैध व्यापार एवं आपूर्ति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश कुमार, पुत्र बिधि चंद, निवासी गांव, क्रस्ट डा. चौकी जम्वाला, तह. व जिला हमीरपुर की गाडी (HP 67-7351) पिकअप जीप से 200 पेटी देसी शराब ऊना 1 (18,00,000 मिली लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई है।
इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में अभियोग संख्या 197/22 अधीन धारा 39 (1)(ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत किया गया है तथा आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।