शिमला, 23 अगस्त : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 24 अगस्त, 2022 को कुल्लू जिला के ढालपुर मैदान में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना-राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के प्रत्येक जिले के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य करेंगे। विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को नए गैस कनेक्शन भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को पहला व दूसरा अतिरिक्त मुफ्त रिफिल भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक पात्र परिवारों को 3.34 लाख गैस कनेक्शन निःशुल्क जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थियों को दो अतिरिक्त मुफ्त रिफिल भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अभी तक 2.51 लाख लाभार्थियों को एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल तथा 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त मुफ्त रिफिल उपलब्ध करवा दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत लगभग 131 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।
Leave a Reply