हमीरपुर, 22 अगस्त : भोरंज पुलिस ने दो अलग-अलग मामलें 33 बोतले शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुलगवान चौक पर एक टैक्सी से अंग्रेजी शराब की 24 बोतलें व टूह में 9 बोतलें पकडी हैं। सुलगवान चौक पर पुलिस ने (HP 01V7129) टैक्सी की जब तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब की बोतलें पाई गई।
वंही, दूसरे मामले में भोरंज से पुलिस ने गश्त के दौरान देसी शराब की 9 बोतल बरामद की। आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र दलीप चंद गांव टूह डाकघर डूंगरी व शुकदीन पुत्र कमलदीन ज्वाला जी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। एसएचओ सूरम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।