चैलचौक, 22 अगस्त : अभिलाषी ग्रुप के चैल पब्लिक स्कूल चैलचौक में अंतर सदन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोयल की अध्यक्षता में यह डांस प्रतियोगिता अभिलाषी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग से परिणीती, सात्विक, सूवन, गुंजन, नवीष, कृतिका और अरनव, मिडिल विंग से से प्रांजल, लावण्या, टीना, वर्षा, सैम्मी, चिराग और किंजल तथा सीनियर विंग मे दिव्या, अक्षित, बंदना, जतिन, कुदरत, गरिमा, दक्ष और गरिमा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
नवीष, परिणीति, टीना, जतिन और दिव्या ने दूसरा तथा अक्षित, बंदना, सैम्मी, अरनव और कृतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में चिनाव सदन पहले, ब्यास सदन दूसरे, यमुना सदन तीसरे और रावी सदन चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी, एमडी डॉ. ललित अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, डा. नर्मदा और डा. प्रोमिला ने सभी छात्रों और टीचरों को बधाई दी।
Leave a Reply