चंबा, 21 अगस्त : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज 22 अगस्त को राजकीय प्राथमिक पाठशाला खंगूड़ा का शुभारंभ करेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 23 अगस्त को करोड़ी में स्तरोन्नत की गई राजकीय उच्च पाठशाला का शुभारंभ करेंगे।
24 अगस्त को चंबा में जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 25 अगस्त को देवीकोठी में किसान मोर्चा की बैठक में सम्मिलित होंगे उसके उपरांत बैरागढ़ क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह 26 अगस्त को डॉ. हंसराज अन्युण्डा में स्तरोन्नत की गई राजकीय उच्च पाठशाला का शुभारंभ करेंगे।
Leave a Reply