कुल्लू, 21 अगस्त : जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को चिट्टा तस्करी के आरोप में भुंतर कस्बे से गिरफ्तार किया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम गश्त पर कुल्लू के हाथी थाना, भुंतर बजौरा क्षेत्र में थी। इस दौरान तहसील कार्यालय भुंतर के पास मण्डी की तरफ से आने वाली बसों और अन्य वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी बीच टैक्सी अल्टो मण्डी की गाड़ी (HP 01K-4873) को चेकिंग के लिए रोका गया। वहीँ, ड्राइवर के साथ अगली सीट पर बैठा अरुण सोहल के पीठू बैग के अंदर चैक करने पर दाहिनी जेब में चिट्टा बरामद किया गया। इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोल कर इसका वजन 19 ग्राम पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक चिट्टे को कहां से लेकर आया था, और कहां लेकर जा रहा था इसकी छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply