ऊना, 20 अगस्त : सदर थाना के तहत अरनियाला में 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया है। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन युवक को क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह विनोद कुमार निवासी अरनियाला ने अज्ञात कारणों के चलते कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालात खराब हो गई। तबीयत बिगड़ते देख युवक के परिजनों ने उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीजीआई चंड़ीगढ़ रैफर कर दिया गया।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply