कुल्लू, 19 अगस्त : बंजार उपमंडल के बठाहड चौक पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को लकड़ी तस्करी के आरोप में धर लिया है। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग साइज के 30 स्लीपर बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस थाना की टीम गश्त व नाकाबन्दी पर बठाहड़ चौक में मौजूद थी।
इसी दौरान एक गाड़ी बंजार साइड से बठाहड़ चौक की तरफ आई। तलाशी लेने पर गाड़ी (HP-65-5162) के चालक से जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात मांगे तो उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। वह घबराया हुआ लग रहा था, जिस पर पुलिस को शक हुआ और जब तलाशी ली तो गाड़ी के डाले में स्लीपर बरामद हुए।
वही, आरोपी की पहचान चालक नरेन्द्र कुमार (25) पुत्र हिरालाल गांव कोकी डाकघर पुजाली तहसील बंजार, तथा पोखराज (33 ) पुत्र चनन सिंह गांव खावल (गजेहड) डाकघर पुजाली तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 41, 42 और आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply