ऊना, 18 अगस्त : पुलिस थाना हरोली पंजावर में 48 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार आया है।
जानकारी के मुताबिक करनपाल निवासी पंजावर ने बुधवार को अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply