पुरुषोत्तम कालिया बने द हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष

हमीरपुर, 17 अगस्त : द हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष पद के चुनाव बुधवार को हमीरपुर के सर्वहित सुधार सभा में ज्ञान चंद शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सुशील शर्मा, पुरषोत्तम कालिया तथा शंभू जस्वाल के नामों के प्रस्ताव सामने आए। इसमें सुशील शर्मा व शम्भु जस्वाल द्वारा पुरषोत्तम कालिया के समर्थन में नाम वापिस लेने पर पुरषोत्तम कालिया को निर्विरोध संगठन की कमान सौंपी गई।

 चुनावी बैठक में सर्वप्रथम युद्धवीर पठानिया द्वारा संगठन की वित्तीय रिपोर्ट सदन में रखी गई, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। उसके उपरांत महासचिव मनोहर लाल कानूनगो द्वारा पांच साल की उपलब्धियों और कार्यकलापों का ब्यौरा दिया। संगठन के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण के उपरांत कार्यकारिणी को भंग कर दिया।

सभा में संगठन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, पंकज भारतीय, पार्षद विपिन शर्मा, अजय शर्मा, विशाल राणा, मनसुख पठानिया, संजय डोगरा, प्रो सौरभ सूद, विवेकांनद शर्मा, केएस गौतम, अरविंद्र सिंह, जसवीर कुमार, पीएन शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, राजेश माना, डीआर शर्मा, बलबीर सिंह पटियाल, राजकुमार मेहरा, लखबीर टटवालिया, जोगिंद्र वर्मा, प्रेम चंद, एचआर शर्मा, एसके कौडा, डाॅ हर्ष कालिया, प्रकाश चंद सेन, ओपी नंदा, रोशन लाल शर्मा व दीप चंद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *