देहरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

देहरा, 15 अगस्त : 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला के देहरा उपमंडल में बचत भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी संकल्प गौतम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राजकीय विद्यालय देहरा छात्र एवं बालिका के एनसीसी व स्काउट गाइड के स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।   

एसडीएम ने अपने संबोधन में देश की आजादी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को भी याद किया। उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का जहां आभार जताया, वहीं देश की रक्षा की खातिर सरहदों पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी नमन किया। 

सडीएम ने इस अवसर पर बलिदानी वीरों के परिजनों को सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। साथ ही उपस्थित लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की।


ये रहे मौजूद
उपमंडल पुलिस अधिकारी अंकित शर्मा,तहसीलदार कर्म चंद , नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, उपाध्यक्ष मलकियत परमार, सभी पार्षद, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल एवं शिक्षक, एसएचओ कुलदीप कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *