स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत
हमीरपुर, 15 अगस्त : जिला में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उद्योग,श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया व भव्य परेड की सलामी ली। भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा महिला एवं पुरुष होमगार्ड, कॉलेज एनसीसी, स्कूल के विद्यार्थियों तथा खेल विभाग के युवक मंडलों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। वहीं हम हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वें वर्ष का उत्सव भी मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी हमारे आत्मसम्मान, स्वाभिमान, त्याग, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जिसे हमने अनेक संघर्षों और बलिदान के बाद प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग, समर्पण, राष्ट्र प्रेम और बलिदान देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों और जन-नायकों सहित उन सभी लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढक़र भाग लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को भी सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि वीर भूमि हिमाचल प्रदेश ने भी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
स्वतंत्रता सेनानियों, जन-नायकों और यहां के लोगों ने आजादी के लिए लंबा संघर्ष करते हुए कठोर यातनाएं सहीं। सुकेत सत्याग्रह, प्रजामण्डल आन्दोलन, धामी गोली कांड तथा पझौता आन्दोलन जैसे कई आंदोलनों के माध्यम से प्रदेश के लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, जनेंद्र कुमार जैन द्वारा अपनी धर्मपत्नी की मृत्यु उपरांत नेत्र दान करने, हिमाचल प्रदेश की रबड़ डॉल निधि डोगरा, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, विधायक नरेंद्र ठाकुर, एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, जिला महामंत्री हरीश शर्मा के अतिरिक्त नगर परिषद के पार्षद, उपायुक्त देब श्वेता बनिक, एसपी डा. आकृति शर्मा जिला के गणमान्य पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। जिला में उपमंडल स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।