सोलन, 13 अगस्त : कसौली के धर्मपुर बाजार में देर रात एक गाड़ी ने 55 वर्षीय खेम चद को टक्कर मार दी। हादसे में खेम चन्द की टांग में चोट आई है। पुलिस ने खेम चन्द की शिकायत पर मामला किया दर्ज किया है। समय करीब 09-15 बजे धर्मपुर बाजार से वह रात को अपने घर की तरफ जा रहा था।
इस दौरान सुबाथु की तरफ से एक गाड़ी (HP15C-1010) आयी और दुकान के बाहर खड़े हुए व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की बाई टांग में चोट आई है। यह हादसा गाड़ी चालक द्वारा तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। गाड़ी चालक का नाम करण बताया गया है, तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 55 वर्षीय खेम चन्द पुत्र स्व. पुन्नू राम निवास कण्डा के बयान पर मामला दर्ज हुआ है।
Leave a Reply