बिलासपुर, 11 अगस्त : पुलिस थाना तलाई के तहत गांव डूहक डाकघर सुन्हाणी तहसील झंडुता निवासी व्यक्ति ने एक महिला द्वारा दराटी से मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। डूहक निवासी एक युवक ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि वह अपने चाचा के घर जा रहा था तो रास्ते में मुझे मेरी माता घास काटती हुई मिली। उनसे बातचीत करके जब में चाचा के घर जाने लगा तो सामने घर से गांव की ही एक महिला हाथ में दराटी लिए आगे से आ रही थी। मेरे पास आते ही महिला गाली गलौज करने लगी।
बताया कि उक्त महिला ने मेरा रास्ता रोककर मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। दराटी से मेरे बाएं पैर पर चोट मार दी जब वह जोर से चिल्लाया तो उसकी माता व पत्नी वहां पर आई, तथा मुझे उस महिला से छुड़ाया। पुलिस ने धारा 341, 323, 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply