ऊना, 10 अगस्त : थाना गगरेट के गांव बड़ोह में पुलिस टीम एक युवक से 2.14 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है। युवक की पहचान अश्वनी कुमार निवासी राजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस की टीम मंगलवार देर शाम को यातायात चेकिंग के दौरान ने बड़ोह में मौजूद थी, तभी प्राइमरी स्कूल के समीप एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 2.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अश्वनी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply