सुंदरनगर : बिजली संशोधन कानून के खिलाफ उग्र हुई HPSEB कर्मचारी यूनियन

सुंदरनगर, 09 अगस्त : बिजली संशोधन कानून-2022 के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सुंदरनगर में एचपीएसईबी इंप्लाइज यूनियन (HPSEB Employees Union) ने केंद्र सरकार द्वारा बिजली कंपनियों के निजीकरण के लिए संसद के इस सत्र में बिजली संशोधन कानून-2022 (Electricity Amendment Act-2022) को संसद में लाने का जोरदार विरोध किया। 

यूनियन ने दो टूक शब्दों में बताया कि अगर शीघ्र ही इस कानून को वापस नहीं लिया, तो मजबूर होकर इस आंदोलन को और भी उग्र कर दिया जाएगा और जिसके परिणाम चुनावों में सामने आएंगे। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। केंद्रीय समिति के वरिष्ठ उप प्रधान मुनीलाल ठाकुर ने कहा कि इस कानून के पास होने से एक और बिजली बोर्ड में तैनात एंप्लाइज व पेंशनर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि इस कानून को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *