शिमला,09 अगस्त : हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 अगस्त से शुरू हो रहा है। 4 दिन के मॉनसून सत्र में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष मौजूदा कार्यकाल में अंतिम बार आमने-सामने होंगे। इसको लेकर विधानसभा में तैयारियां पूरी कर ली हैं। मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई।
बैठक में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे। बैठक में विपक्षी दल से सदन को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया गया। सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा की हिमाचल प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपराएं हैं। जिनको जीवित रखना जरूरी है। विपक्ष से अपील है कि वह सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग करें। विपक्ष को सदन में अपनी बात रखने का पूरा समय व मौका दिया जाएगा ताकि वह जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर सके।
उधर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के तेवर तल्ख नजर आए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की भरमार है। प्रदेश में हर वर्ग सरकार से दुखी है और विधानसभा के अंदर बाहर सरकार को घेरा जा रहा है। विपक्ष भी उनका समर्थन करेगा साथ ही ओपीएस अनुबंध कर्मचारियों व करुणामूलक सहित जितने भी वर्ग हैं उनको कांग्रेस सरकार बनते ही राहत प्रदान करेगी। सरकार सत्र को छोटा कर चर्चा से भाग रही है। पांच साल में एक बार भी 35 बैठकें पूरी नहीं हुई है। बावजूद इसके विपक्ष जनहित से जुड़े मुद्दे सदन में उठायेगा।