रिकांगपिओ, 06 अगस्त : विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर किन्नौर के साथ अनदेखी का आरोप लगाया है। नेगी ने कहा कि किन्नौर जिला के पूह ब्लॉक के कई क्षेत्रों में अप्रैल माह से बारिश नहीं हुई हैं। इस क्षेत्र के कई गांव भयंकर सूखे के चलते सूखाग्रस्त क्षेत्र बने हुए है। कई किसानों व बागवानों की आर्थिकी तहस-नहस हो रही है।
विशेष कर पूह पंचायत क्षेत्र में भयंकर सूखे के चलते कई किसान व बागवान एक हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से पानी खरीद कर अपने नकदी फसलों की सिंचाई करने को मजबूर है। पूह क्षेत्र में तो हालात इतने गम्भीर हो गए है कि पानी खरीदने के बाद भी एक-एक महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसी प्रकार स्पिलो क्षेत्र में भी भयंकर सूखे के चलते लोगों के कई वर्ष पुराने सेब के बगीचे तेजी से सूख रहे है। ऐसे गंभीर मामलों पर सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही है।
किन्नौर जिला के इन सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लोग सरकार व प्रशासन से गुहार लगा रहे है लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटाया जा रहा है। प्रभावितों को अधिकारियों का साफ कहना है कि टैंकरों से पानी हम उपलब्ध नहीं करवा सकते। सूखा राहत का पैसा आ नहीं रहा। जो थोड़ा बहुत पैसा है उसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगा दिया गया है। ऐसे में यहां के किसान व बागवान हताश व परेशान है। उन्होंने बताया कि ऐसे गंभीर मामलों पर सरकार अपने दायित्व से पीछे हट रही है।
मुख्यमंत्री को चुनाव की लगी है यहां आम किसान व बागवान परेशान है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रताप नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव निर्मल नेगी सहित किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी भी साथ थे।
Leave a Reply