सोलन, 06 अगस्त : जनपद नालागढ़ के गांव रडियाली में एक व्यक्ति को 4.19 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशा तस्करी का काम करता है, जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश दी। चेकिंग पर आरोपी से 4.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि चिट्टे समेत व्यक्ति को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना नालागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply