ऊना, 4 अगस्त : पुलिस चौकी ऊना में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी पर एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। महिला पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उन्होंने महर्षि वाल्मीकि एवं गुरु रविदास महासभा का अपमान किया है। जिसकी शिकायत एएसपी ऊना करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है।
बता दें कि रेड लाइट ऊना के समीप दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। जिसकी शिकायत के बाद ऊना पुलिस चौकी पहुंची थी। दोनों पार्टियों को समझौते के लिए पुलिस चौकी ऊना बुलाया गया था, जहां पर महर्षि वाल्मीकि एवं गुरू रविदास महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अमित दोधी भी पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष अमित का आरोप है कि हमे भी समझौते के लिए बुलाया गया था, लेकिन महिला कर्मी ने गुरु रविदास महासभा का नाम सुनते ही बाहर रास्ता दिखा दिया, जो कि हमारे गुरु महाराज का अपमान है।
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पुलिस महिला कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है
Leave a Reply