झंडूता व घुमारवीं में हिमाचल के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम, सीएम करेंगे अध्यक्षता

 बिलासपुर, 04 अगस्त : जिला के झंडूता व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक-एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उपायुक्त कार्यालय स्थित बचत भवन बिलासपुर में कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने की।

वहीं, इस बैठक में झंडूता विधानसभा से विधायक जेआर कटवाल और सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि झंडूता में 5 अगस्त को सुबह 11 बजे तथा घुमारवीं में दोपहर 1 बजे इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी रैली निकाली जायेगी, जिसमें पांच हजार से भी ज्यादा लोग शामिल रहेंगे।

वहीं कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रसारित करना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश दिया जायेगा कि 75 वर्षों के दौरान प्रदेश के इतिहास, विकास और प्रगति में राज्य के प्रत्येक नागरिक का योगदान रहा है।

इसके साथ ही कार्यक्रमों के दौरान प्रत्येक व्यक्ति में सम्मान का भाव पैदा करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में कलाकारों के सांस्कृतिक दलों द्वारा नुक्कड़ व लोक नृत्य प्रस्तुत कर प्रदेश की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल कर इसे जन आंदोलन बनाया जायेगा। पिछले 75 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए तब और अब शीर्षक के साथ सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *