हमीरपुर, 02 अगस्त : जिला मुख्यालय में सोमवार तड़के प्रतापनगर में चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार चोरी किराए के घर रह रहे एक सरकारी अधिकारी के घर में हुई है। मामले में सदर थाना हमीरपुर पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता हरीश चंद्र ने बताया कि वह घर में सो रहे थे। इसी दौरान सुबह चार बजे के करीब किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था ऐसे में चोर ने आसानी से कमरे के अंदर रखे मोबाइल और शर्ट में रखे ढाई हजार रुपये चोरी किए। घर से कुछ ही दूरी पर मोबाइल का कवर फेंका हुआ मिला है।
गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। कुछ दिन पहले चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी। इस बारे में जब थाना प्रभारी संजीव गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश जारी है।
Leave a Reply