हमीरपुर, 02 अगस्त : थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच हमीरपुर पर पंचवटी गांव में ओवर स्पीड बाइक चालक कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे नादौन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार (HP55B 9227) भूम्पल से नादौन की ओर आ रही थी।
कार चालक सुनील कुमार निवासी नादौन ने बताया कि जब वह पंचवटी के निकट एक तीखे मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आ रही ओवर स्पीड बाइक (PB03U 2072) का चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, और उसकी कार से टकरा गया।
सुनील ने बताया कि उसने बाइक सवार को बचाने का पूरा प्रयास किया। कार को पूरी तरह सड़क से नीचे कच्चे रास्ते पर उतार दिया। इस दुर्घटना में सिरसा क्षेत्र का रहने वाला गुरतेज घायल हुआ है, जबकि उसके पीछे बैठा सतनाम मामूली घायल हुआ है। बाइक सवार ज्वालामुखी से दियोटसिद्ध जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बाहरी राज्यों से आए ऐसे बाइक सवारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं, थाना प्रभारी योगराज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply