काम जारी रखने पर जान से मारने की धमकी
बिलासपुर, 01 अगस्त : हवाण में एक महिला के घर में शटरिंग का काम करने वाले मिस्त्री को काम करना महंगा पड़ गया। मिस्त्री को एक व्यक्ति ने उस परिवार के घर में काम न करने की धमकी देते हुए लोहे के सरिये से हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में शटरिंग का काम करने वाले मिस्त्री के सिर में चोट आई हैं। हालांकि पीड़ित व्यक्ति ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में होशियार सिंह पुत्र शंकर दास गांव हवाण का कहना है कि वह रविवार को हवाण गांव में ही शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय कुलदीप सिंह के घर में शटरिंग खोलने का काम कर रहा था और वह छत पर काम कर रहा तो उसी वक्त राजेश कुमार आ पहुंचा और गाली गलौच करने लगा और इसी दौरान उसने लोहे की किलवारी को उठाकर सिर पर प्रहार कर दिया और इसके साथ ही उसने पीठ और चुल्ले पर भी चोट कर घायल कर दिया। इस दौरान राजेश ने धक्का देकर नीचे गिरा।
होशियार सिंह का कहना है कि राजेश ने धमकी दी है कि यदि उसने यहां पर काम किया तो वह उसे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शिकायतकर्ता का मेडिकल करवा लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 323, 504, 506 के आधार पर मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply