बिलासपुर, 01 अगस्त : पुलिस थाना कोट कहलूर के तहत पुलिस की टीम ने एक राहगीर से शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त करते हुए जा रही थी तो उन्हें एक व्यक्ति पादों का भरों से श्री नयना देवी की ओर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम को देखकर उसने भागने की काेशिश की तो पुलिस की टीम को उस पर शक हो गया।
पुलिस ने जब उसे पकड़कर भागने का कारण पूछा तो वह कोई जबाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने जब उसके हाथ में पकड़े बैग की तलाशी ली तो उसमें उसमें 11 बोतलें देशी शराब 750 एमएल बरामद हुई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान तिलक राज गांव डोलां डाकघर बस्सी श्री नयना देवी के रूप में बताई। पुलिस ने जब उससे शराब से संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करवा पाया।
पुलिस ने आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।
Leave a Reply