शिमला, 30 जुलाई : शिमला ज़िला बैडमिंटन चैंपियनशिप आज सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों में अजय कैथ पुरुष वर्ग और पाखी महिला वर्ग में चैंपियन बनी। अजय ने समक्ष धालटा और पाखी ने प्रांजल को हरा कर ज़िला चैंपियन का खिताब जीता।
पुरुष डबल मुकाबले में समक्ष और पार्थिव की जोड़ी ज़िला चैंपियन बनी। उन्होंने अजय और धर्मेंद्र की जोड़ी को हराया। महिला डबल में सहजल और प्रांजल की जोड़ी ज़िला चैंपियन बनी। उन्होंने पाखी और कीर्ति की जोड़ी को पराजित किया।मिक्स डबल में प्रांजल और समक्ष की जोड़ी विजयी रही। उन्होंने सहजल और प्रांजल की जोड़ी को मात दी। लड़कों के अंडर 19 वर्ग में पार्थिव ज़िला चैंपियन बने जबकि लड़कियों के अंडर 19 वर्ग में पाखी विजेता बनी।
इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में पार्थिव और अनिकेत की जोड़ी चैंपियन बनी। उन्होंने श्राविक और दक्ष की जोड़ी को हराया। इसी आयु वर्ग के मिक्स मुकाबले में पार्थिव और पाखी विजयी रहे। उन्होंने पूर्व और यक्षिता कि जोड़ी को हराया।लड़कों के अंडर 17 वर्ग में श्राविक गांगटा विजयी रहा जबकि दक्ष चौहान उपविजेता रहा। इसी आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में श्राविक और दक्ष की जोड़ी ज़िला चैंपियन बनी।
लड़कियों के अंडर 17 मुकाबले में अनन्य चौहान विजेता रही। जबकि प्रज्ञा वर्मा उपविजेता रही। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में यक्षिका और प्रज्ञा की जोड़ी विजेता बनी।
Leave a Reply