शिमला, 27 जुलाई : शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में बुधवार को चल रही ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में महिलाओं के एकल मुकाबले में प्रांजल और पाखी अगले दौर में पहुंच गई। प्रांजल ने मेघना ठाकुर और पाखी ने अनन्य चौहान को पराजित किया।
लड़कों के अंडर-19 मुकाबलों में पार्थिव ने परनीत को और पूर्ण गौतम ने गोलू को क्वाटर फाइनल में हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा सार्विक ने इसी वर्ग में काव्य को, ध्रुव ने सात्विक को, पूर्ण ने आर्यन को, गोलू ने सुमयत को, अंकित ने रोहन को, ध्रुव ने अक्षित को और रोहित ने सात्विक को हराया।
लड़कों के ही अंडर-19 डबल मुकाबलों में ध्रुव और षविंग की जोड़ी ने सात्विक और सिमर को, दक्ष और सार्विक की जोड़ी ने गोलू और रोहित को, सिद्धार्थ और अरमान की जोड़ी ने तनिष्क और वेदांत की जोड़ी को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। लड़कियों के सेमीफाइनल मुकाबलों में अनन्य ने अक्षिता को और क्वाटर फाइनल में आकृति ने भट्टाचार्य को पराजित किया।
Leave a Reply