सुंदरनगर, 27 जुलाई : पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालते ही एक हजार दिनों में हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। वहीं इसको पूरा करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने हर गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा किया है। ये बात मंगलवार को प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने कही।
नगर परिषद सुंदरनगर के तहत कालीबाड़ी मंदिर पुंघ में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।राकेश जंवाल ने कहा कि पंडित दिनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रदेश के कई गांवों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
हिमाचल प्रदेश बिजली उत्पादन करने वाला राज्य है और सरप्लस बिजली को बेचकर प्रदेश आय भी अर्जित करता है। सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 125 यूनिट बिजली माफ कर प्रदेश के लगभग 12 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा, वरिष्ठ अधिषाशी अभियंता मंडल सुंदरनगर ई. विकास शर्मा,एसजेवीएनएल के चीफ सर्कल मैनेजर ई. हरीश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी और मंडल भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply