#Mandi : 10 दिवसीय एकल अभियान अंचल आचार्य प्रशिक्षण शिविर संपन्न

60 के लगभग आचार्यों को दी गई पंचमुखी शिक्षा की जानकारी
मंडी, 27 जुलाई देश में स्वामी विवेकानंद के बताए संदेशों पर चल कर गांवों में स्वराज लाने के उद्देश्य से एकल अभियान कार्य कर रहा है। जिसके तहत मंडी के सांबल स्थित कार्यालय में संभाग उत्तर हिमाचल, भाग कुल्लु, अंचल मंडी की आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। 10 दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में अंचल मंडी की लगभग 60 के करीब आचार्यों ने भाग लिया। जिन्हें प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विभिन्न सत्रों में बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। 

इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन मौके पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एकल अभियान राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने व सामाजिक समरसता लाने में एकल अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण वर्ग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी आचार्य अपने-अपने गांव में पंचमुखी शिक्षा का प्रचार प्रसार करेंगी। 

 वहीं इस मौके पर एकल अभियान व एकल प्रशिक्षण वर्ग के बारे में जानकारी देते हुए मंडी अंचल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद आचार्यों को पंचमुखी शिक्षा के बारे में जानकारी और महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।  उन्होंने बताया कि एकल अभियान से सभी मिलकर धरती की ताकत जगाएंगे और अपने गांव को स्वाभिमानी बनाएंगे, इसी नारे को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में आधुनिकता की चकाचौंध में लोग अपने संस्कारों व परंपराओं को भूल बैठे हैं। जिन्हें फिर से उसी रूप में लाने के लिए संगठन कार्य कर रहा है। 

उन्होंने बताया कि आज के समय में पंचमुखी शिक्षा जरूरी है जिसमें प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जन जागरण व संस्कार शिक्षा शामिल है ताकि हमारा देश पुनः विश्व गुरु बन सके। अंचल मंडी के आचार्यों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन मौके पर परस राम, एकल अभियान से हीरा सिंह, ओम चंद शर्मा, पवन शर्मा, खजान सिंह, नीरज कुमार, ईशु कुमारी, समस्त अंचल टोली और संच प्रमुख भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *