ऊना, 25 जुलाई : बंगाणा उपमंडल के तहत कृष्णा नगर में महिलाओं के बीच खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर दूसरी महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा नगर निवासी रीना देवी पत्नी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी पड़ोस में रहने वाली रिंपा देवी पत्नी विक्रम सिंह उसके साथ काफी समय से गाली गलौज करने के साथ और तंग करती आ रही हैं। रीना देवी जब अपने खेतों से घास लेकर घर की तरफ लौट रही थी तो इसी दौरान रिंपा देवी ने पीछे से आकर उसका घास खींच कर नीचे गिरा दिया। रीना देवी ने जब उसकी इस हरकत का विरोध किया तो रिंपा ने हाथ में पकड़ी दराटी से उस पर हमला करते हुए दाहिनी आंख को लहूलुहान कर दिया।
रीना ने कहा कि इस घटना के बाद वह किसी तरह आरोपी महिला के चंगुल से बचकर भागी और परिजनों को मामले की सूचना दी। वहीं परिजन घायल रीना देवी को फौरन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। डीएसपी हेड क्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि पुलिस ने रीना देवी की शिकायत के आधार पर प्रतिवादी महिला रीमा देवी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई।
Leave a Reply