हमीरपुर, 23 जुलाई : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत तरेटी गांव में भूमि विवाद के चलते दो सगे भाइयों के परिवारों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक महिला को ज्यादा चोटे आने पर अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा, जबकि दोनों पक्षों के अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुमन कुमारी पत्नी रमन कुमार ने बताया कि जब उसका पति रमन घर के पास अपने भाई से बात कर रहा था तो उसके भाई नरेंद्र व उसके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन पर चोट आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहीं नरेंद्र कुमार की पत्नी नीलम व अन्य परिजनों ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि रमन कुमार आदि ने पहले उनकी बेटी की पिटाई की और जब उससे पूछा तो उसने व उसके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी युवराज चंदेल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। घायलों का मेडिकल करवाकर आगे छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply