शिमला, 19 जुलाई : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उमंग फाउंडेशन और मशोबरा के आईटीसी वेलकम होटल के संयुक्त तत्वावधान में वन विभाग के साथ मिलकर तारापुर के नजदीक हलू जुब्बड़ में देवदार एवं अन्य प्रजातियों के 200 पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम के संयोजक एवं उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि इस वर्ष उमंग फाउंडेशन का यह पहला पौधारोपण कार्यक्रम था। पिछले वर्ष फाउंडेशन ने बारिश के मौसम में 800 पौधे लगाए थे जिनमें से ज्यादातर बहुत अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि उमंग फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से शिमला के आस-पास पौधारोपण का अभियान चला रहा है। अब तक कई हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि पौधारोपण के बाद स्थानीय निवासियों की सहायता से पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाती है। इस कार्य में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी सहयोग मिलता है। पौधारोपण में मनोज ठाकुर, सुशील शर्मा, कमल शर्मा, अश्वनी, रजनीश, सोनू, गोपाल अत्री , चन्दन व वन विभाग के कर्मचारियों ने सहयोग दिया।
Leave a Reply