सोलन, 19 जुलाई : हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी. विद्युत उपकेन्द्र कथेड़, सोलन की मुरम्मत एवं रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के वरिष्ठ अधिशासी अभियन्ता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 21 जुलाई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक न्यू कथेड़, 132 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड (मुख्य टैंक के समीप), डिग्री कॉलेज, सांईटिस्ट कॉलोनी, कोटलानाला, तहसील कार्यालय धोबीघाट, पुलिस थाना और ऑफीसर कॉलोनी, कोटलानाला, मधुबन कॉलोनी, अस्पताल मार्ग, लक्कड़ बाज़ार, ठोडो मैदान, राजगढ़ मार्ग (कोटलानाला से ठोडो मैदान), सूर्य विहार, खुंडीधार एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उधर, उन्होंने कहा कि 22 जुलाई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक विवान्ता मॉल, न्यायालय परिसर, क्लीन, सन्नी साईड, अमर होटल, चिल्ड्रन पार्क, पराशर परिसर, आनन्द परिसर, मॉल रोड़ के आस-पास का क्षेत्र, अमित अपार्टमेंट एवं आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।