शिमला,16 जुलाई : मशोबरा शिक्षा खंड की अंडर-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में आरंभ हुई। इस चार दिवसीय खेदकूद प्रतियोगिता मेें मशोबरा खंड के 18 स्कूलों की 315 छात्राएं भाग ले रही है। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी विक्रम सेन ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया तथा छात्रा खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
पृथ्वी विक्रम सेन ने छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों का बच्चों के जीवन में बहुत महत्व है। जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व, परिश्रम, आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है। जोकि बच्चों को अपने जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्राओं की वॉलीबॉल , कबड्डी और बैडमिंटन प्रमुख खेल खेली जाएगी और 18 जुलाई को समापन होगा। इस मौके पर स्थानीय प्रधान रमेश शर्मा, उप प्रधान राजाराम के अलावा भाजपा पदाधिकारी पवन शर्मा, नवीन ठाकुर, बीडीसी सदस्य अरविंद शर्मा , राघव शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न से आए शारीरिक अध्यापक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
Leave a Reply