जोगिन्दरनगर/ लक्की शर्मा : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में कौशल शिक्षा एवं शारीरिक फिटनेस विषय पर आधारित 5 किलोमीटर लंबी कौशल दौड़ (स्किलाथॉन) का आयोजन किया गया। हिमाचल में कौशल विकास निगम के सौजन्य से आयोजित इस 5 किलोमीटर लंबी स्किलाथॉन में कुल 60 लड़कियों व 455 लडक़ों ने भाग लिया।
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने लडक़े व लड़कियों की इस स्किलाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों वर्गों में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर आईटीआई जोगिन्दर नगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा, परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर के कोच गोपाल ठाकुर, शालू ठाकुर व शारीरिक प्रशिक्षक संतोष भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इस मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि आने वाला दौर कौशल शिक्षा का है। जिसके पास हुनर होगा उसके पास रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढ़ने के लिये अनेक अवसर उपलब्ध रहेंगे। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास कोई न कोई कौशल शिक्षा जरूर होना चाहिए।
मेक इन इंडिया के साथ-साथ देश में बढ़ रहे औद्योगीकरण के कारण आने वाला समय हुनरमंद लोगों का है जिससे उन्हे रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के भी अनेक अवसर मिलने वाले हैं। एसडीएम ने युवाओं से कौशल शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया। शारीरिक फिटनेस के माध्यम से वे न केवल भारतीय सेना, पुलिस, अर्ध सैनिक बलों, वन विभाग इत्यादि में रोजगार हासिल कर सकते हैं बल्कि शारीरिक फिटनेस उन्हे जीवन भर काम आएगी। शारीरिक दक्षता बनाये रखने के लिये उन्होने युवाओं से इस तरह आयोजनों में समय-समय पर बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया। उन्होने कौशल दौड़ (स्किलाथॉन) में लडक़े व लड़कियों के वर्ग में पहले दस स्थान प्राप्त करने वालों को नकद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
स्किलाथॉन के लड़कियों के वर्ग में तमन्ना व लडक़ों के वर्ग में प्रवीन रहे प्रथम
कौशल शिक्षा एवं शारीरिक फिटनेस विषय पर आयोजित 5 किलोमीटर लंबी स्किलाथॉन में लड़कियों के वर्ग में तमन्ना पहले, गंगा दूसरे तथा शिया तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा अंजना, ज्योति, पलक व सेजल क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे व सातवें स्थान पर रहीं। इसी तरह लडक़ों के वर्ग में प्रवीन पहले स्थान पर रहे जबकि रमन व प्रिंस क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त मानशिव, अभय, निखिल, सुनील, अजय, विनय और रोहित ने क्रमश: चौथा, पांचवा, छठा, सातवां, आठवां, नौवां व दसवां स्थान हासिल किया।
Leave a Reply