बिलासपुर, 15 जुलाई : पुलिस थाना झंडूता के तहत दोस्तों ने मिलकर एक साथ शराब पी और उसके बाद किसी बात पर हुई बहसबाजी मारपीट में बदल गई। पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र कुमार पुत्र सरवण् कुमार निवासी सेर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह एक व्यक्ति के पास लेबर के रूप में काम करता है।
इस दौरान काम के बाद उसे उसका एक दोस्त सीताराम जो लाहोल स्पीति में चालक का काम करता है मिल गया। जिसके बाद उन्होंने मिलकर एक अहाते में बैठकर शराब पी, तो सीता राम को उसके दोस्तों का फोन आया और उन्होंने भी एक साथ मिलकर शराब पीनी शुरू कर दी। इसी दौरान उनकी किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई और सीताराम के दोस्त ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
सीताराम के दोस्त ने किसी वस्तु से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। रविंद्र कुमार का कहना है कि वह उन लोगों को नहीं जानता है, और उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, पुलिस थाना तलाई के तहत एक महिला ने अपने ही देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में महिला का कहना है कि उसका देवर सीताराम आया और पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले को बंद करने लगा। शिकायतकर्ता देवकी देवी पत्नी बीरी सिंह गांव दुर्घाट डॉ. जेजवी का कहना है कि जब उसने उसे नाले बंद करने से रोका तो उसने कस्सी से मारपीट करना शुरू कर दी, जिससे की माथे पर चोट लग गई।
Leave a Reply