हमीरपुर, 14 जुलाई : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत एनएच अंब पर मसीह पुल के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया।
घायल सुनील कुमार(30) निवासी रजियाल भोरंज की ओर आ रहा था। इस दौरान मसीह पुल के निकट उसकी बाइक स्किड हो गई, जिससे वह पुल के नीचे जा गिरा। आते जाते लोगों की जब उसके ऊपर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे पुल के नीचे से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से नादौन अस्पताल ले आए। युवक के सिर, मुंह व बाजू पर गंभीर चोटें आई हैं।
नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में हमीरपुर रैफर कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई पूर्ण भगत ने बताया कि युवक के घर सूचना दे दी गई है, तथा आगामी छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply