कांगड़ा/आशीष शर्मा : बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक तथा सहायिका के 04 पद भरे जाएंगे। ग्राम पंचायत खबली के लडाणा केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद भरा जाएगा। वहीं, ग्राम पंचायत बलसू दरकाटा के बलसू, सियोटी खूर्द के पाईसा-1, हरिपुर के सूखा तालाब व झकलेहड के इन्दिरा कॉलोनी में सहायिका के एक-एक पद भरे जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवार अपना संपूर्ण दस्तावेजों सहित प्रार्थना पत्र सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा के कार्यालय में 20 अगस्त 2022 तक जमा करवा सकते हैं। उक्त पदों के लिए 23 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे साक्षात्कार का आयोजन एसडीएम देहरा के कार्यालय में निश्चित किया गया है।
उन्होंने बताया कि केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी और उनकी आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए जमा दो जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अति आवश्यक है।
उम्मीदवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन कर्ता का नाम 1 जनवरी 2022 को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे में शामिल होना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए संबंधित पर्यवेक्षक या बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा कार्यालय संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply