ऊना, 13 जुलाई : थाना ऊना के तहत खानपुर में 27 वर्षीय युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। युवक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार निवासी खानपुर ने मंगलवार देर शाम अपने ही घर में शराब का सेवन करने के बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक के परिजनों को इस बात का पता चलते ही उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। जहां संदीप का इलाज जारी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply