आशीष शर्मा / कांगड़ा : राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की रोवर रेंजर इकाई (स्काउट्स) द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत जुलाई माह में महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग चार सौ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जोकि महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों के तत्वाधान में पूरा किया जाएगा।
पौधारोपण अभियान का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद सिंह पटियाल द्वारा किया गया। जिन्होंने छात्रों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने हेतु प्रयास करने का आह्वान किया। इस अभियान को महाविद्यालय के स्काउट्स लीडर प्रो धर्मेंद्र तंवर एवं डॉक्टर कपिल सूद द्वारा विशेष रूप से शुरू करवाया गया ताकि सभी को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा भी पौधारोपण किया जा रहा है।
मुख्य रूप से कुछ औषधीय पौधे जैसे आमला, अमलतास, निर्गुण्डी और जामुन आदि के पौधे भी लगाए जा रहे हैं। इस बार सागवान के भी कुछ पौधे लगाए जाएंगे। भूमि कटाव की समस्या से निपटने के लिए बांस के पौधे भी पर्याप्त मात्रा में लगाए जा रहे हैं ताकि भूमि कटाव को रोका जा सके।