चंबा,11 जुलाई : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत करियां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कहा कि वर्तमान में तेजी से दुनिया की जनसंख्या का आंकड़ा बदल रहा है।
लगातार बढ़ती जनसंख्या एक तरह से विकास में बाधक है,गरीबी,भुखमरी,अशिक्षा,बेरोजगारी इन सब के पीछे जनसंख्या वृद्धि ही जिम्मेदार है। उन्होंने जनसंख्या से होने वाले नकारात्मक प्रभाव के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।उन्होंने निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तीन लाख से कम आय अर्जित करने वाले लोगों को अपने अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है, ताकि किसी अभाव या लाचारी के कारण लोगों को अन्याय का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपदा से प्रभावित,अनुसूचित जाति ,जनजाति ,पिछड़ा वर्ग ,महिलाएं व बच्चों के लिए आय सीमा निर्धारित नहीं है। प्राधिकरण को सादे कागज पर एक प्रार्थना पत्र देकर मुफ्त में कानूनी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। शिविर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, उपभोक्ता संरक्षण एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत करिंया दीपक राणा व पंचायत सचिव सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Leave a Reply