रिकांगपिओ,11 जुलाई : सावनी स्पोर्ट्स क्लब ज्ञाबुंग की ओर से आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का समापन विधायक किन्नौऱ जगत सिंह नेगी ने किया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट के अलावा वॉलीबॉल, तीरंदाजी व लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया। क्लब के प्रधान सरवीण नेगी ने मुख्य अतिथि को टोपी व खतक पहना कर स्वागत किया।
क्रिकेट में क्रेजी बॉयज रारंग की टीम प्रथम रही, जबकि वॉलीबॉल में नेपाली बॉयज प्रथम व लोक नृत्य में चौरा सांस्कृतिक दल प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर विधायक किन्नौऱ जगत सिंह नेगी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमो व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी।
नेगी ने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में इस तरह के खेलों के आयोजन से जहां व्यक्ति तनाव से मुक्त रहेगा। वही शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य भी रहेगा। नेगी ने कहा कि किन्नौऱ की सांस्कृति, यहां के त्योहार, पहनावा,गहनों की कलाकारी का अलग ही पहचान है। नेगी नेसावनी स्पोर्ट्स क्लब को अपनी ओर से 50 हज़ार व लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी सांस्कृतिक दलों को ऐच्छिक निधि से पांच-पांच हज़ार रुपए देने की घोषणा की है।
वहीं, विधायक के साथ आने वाले अतिथियों ने भी क्लब को एक लाख रुपए दिए। क्रिकेट के विजेता टीम को एक लाख 11 हज़ार 111 रुपए व उपविजेता को 55 हज़ार 555 राशि व ट्रॉफी दी गयी। इसी तरह बेस्ट बॉलर, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट विकेट कीपर को भी नकद राशि व ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर पूर्व किनफेड चेयरमैन चन्द्र गोपाल नेगी,महासचिव कांग्रेस निर्मल नेगी,पूह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम कुमार नेगी,क्लब प्रधान सरवीण नेगी,कर्मा नेगी,अमीर नेगी,रिंगचेन बिष्ट,तंज़ीन नेगी,मोहन लाल नेगी,सत्या प्रकाश बोरस उपस्थित थे।
Leave a Reply