सोलन, 09 जुलाई : जिला बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने स्मैक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति नशे के साथ स्टीलबर्ड कंपनी के समीप है जो कि नशा सप्लाई का काम करते है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका।
तलाशी लेने पर 7.17 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों की पहचान चंद्रपाल (60) गांव मानसा रामपुर मडोरा तहसील अनवाला जिला बरेली उत्तर प्रदेश व शांति लाल (65) गांव धरोली नावाडा बिलसादी तहसील फरीदपुर जिला बरेली के रूप में हुई है।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने यूपी के दो व्यक्तियों को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बरोटीवाला थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply