बिलासपुर, 6 जुलाई : पुलिस थाना स्वारघाट के तहत पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर खोखानुमा ढाबा करने वाले एक व्यक्ति आठ बोतल देशी शराब बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रात करीब साढ़े आठ बजे टाली पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि नव निर्माणाधीन पुल टाली दा तुन्नू के नीचे कुछ ही दूरी पर पुल से देवराज नामक व्यक्ति खाेखानुमा ढाबा चलाता है और उसमें लोगों को शराब बेचने का अवैध धंधा करता है।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने टाली पंचायत के प्रधान नव निर्माणाधीन पुल के पास ही बुलाया। पंचायत प्रधान के साथ मिलकर पुलिस ने जब देवराज पुत्र धनी राम निवासी धराडसानी डाकघर ऋषिकेश तहसील व थाना झंडूता जिला बिलासपुर के ढाबे की तलाशी ली तो ढाबे के एक कोने में रखी प्लास्टिक की बोरी में शराब की आठ देशी शराब संतरा मार्का बोतलें भरी हुई पाई गई।
पुलिस ने जब उससे शराब संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।
Leave a Reply