शिमला, 04 जुलाई : बच्चों को आपदा प्रबंधन के जानकारी देने के लिए होमगार्ड की तृतीय वाहिनी शिमला द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें भूकंप, आगजनी जैसी आपदाओं से निपटने के लिए होमगार्ड के जवानों द्वारा बच्चों को व्यवहारिक टिप्स दिए गए।
प्रधानाचार्य डाॅ. अनीता पठानिया ने इस मौके पर अपने संबोधन में बताया कि किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए हर व्यक्ति को तैयार रहना चाहिए। सहायक आदेशक डीके शर्मा ने बताया कि आपदा का कोई निर्धारित समय नहीं होता है।
आपदा से कभी घबराना नहीं चाहिए बल्कि डटकर मुकाबला करना होगा तभी आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। इस मौके पर सीडीआई एनके वर्मा व अन्य टीम सदस्यों ने मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करके बच्चों को आपदा से निपटने बारे जानकारी दी।
Leave a Reply