नगर पंचायत कण्डाघाट में गाड़ियों के लिए बनी पार्किंग की नीलमी 7 जुलाई को

सोलन, 02 जुलाई : सोलन जनपद की नगर पंचायत कण्डाघाट के अधीन पड़ाव मैदान में 50 गाड़ियों के लिए बनी पार्किंग की खुली बोली अब 07 जुलाई, 2022 को आयोजित की जा रही है। यह जानकारी नगर पंचायत कण्डाघाट के सचिव ने दी। उन्होंने कहा कि गाड़ियों को खड़ी करने के लिए शुल्क का ठेका नीलामी द्वारा 03 वर्षो के लिए दिया जाएगा।

 बोलीदाता को 40 हजार रुपये की सावधि (एफडी) सचिव नगर पंचायत के पक्ष में 07 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे तक जमा करनी होगी। नीलामी की कार्यवाही दोपहर बाद 03.00 बजे शुरू की जाएगी, तथा बोली में केवल वही बोलीदाता भाग ले सकता है जिसके पूर्ण दस्तावेज 07 जुलाई, 2022 को प्रातः 11.00 बजे तक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि असफल बोली दाताओं की प्रतिभूति राशि वापिस की जाएगी। बोलीदाता की प्रतिभूति राशि नगर पंचायत में ठेका अवधि तक जमा रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तृत जानकारी नगर पंचायत कार्यालय में 10 बजे से शाम 05 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।

उधर, सोलन के कोटलानाला स्थित पशु चिकित्सालय के वीर्य कोष भंडार में विभिन्न मात्रा में 278 तरल नत्रजन पात्रो को नकारा घोषित किया गया है। इन तरल नत्रजन पात्रो को बहुआयामी पशु चिकित्सालय, कोटलानाला सोलन के परिसर में 12 जुलाई, 2022 को प्रातः 11.00 बजे नीलाम किया जाएगा। यह जानकारी उप निदेशक पशुपालन डॉ. भारत भूषण गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बोलीदाता को 20 हजार रुपये धरोहर राशि के रूप में नीलामी शुरू होने से पूर्व जमा करवाने होंगे। धरोहर राशि नीलामी समाप्त होने के उपरांत बोलीदाता को लौटा दी जाएगी तथा सबसे अधिक बोलीदाता की धरोहर राशि पात्रो के मूल्य में समायोजित कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि तरल नत्रजन पात्रो को नीलामी के दो दिनों के भीतर चिकित्सालय से लेकर जाना होगा अन्यथा बोलीदाता की जमा राशि जब्त कर ली जाएगी। उप निदेशक ने कहा कि बोली की अन्य शर्तें नीलामी के समय सुनाई जाएंगी। तरल नत्रजन पात्रो का निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.30 बजे से सांय 04.00 बजे तक वीर्य कोष बहुआयामी पशु चिकित्सालय कोटलानाला सोलन के परिसर में किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक पशुपालन कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-223593 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *