बिलासपुर, 29 जून : पुलिस थाना बरमाणा के तहत तुलसी राम पुत्र संत राम गांव घमराडा डाकघर सोलधा तहसील सदर ने अपने ही बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में तुलसी राम का कहना है कि बीती रात को उसका लड़का कमल लाल दिहाड़ी मजदूरी करता है।
तुलसीराम का कहना है कि वह रात को उसके भाई के घर की तरफ से रात करीब 12 बजे आया। मैं शौच जाने के लिए घर से बाहर निकला था तो उसे देखकर उससे पूछा कि वह इतनी रात को क्या कर रहा था। इसी बात पर उसने मारपीट शुरू कर दी, और जब चौकी को आ रहा था तो घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर उसका रास्ता रोककर दोबारा मारपीट की और गाली गलोच करने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, थाना सदर के तहत बल्ह भुलाणा पंचायत के प्रधान ने तरेड़ निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र राम सिंह पर रास्ता रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में पंचायत प्रधान रजनीश ठाकुर पुत्र राम ठाकुर गांव बल्ह भुलाणा ने कहा कि 27 जून को राधे श्याम पुत्र कालिदास गांव दोलहा ब्राह्मणा को रात को करीब दस बजे फोन किया कि आप कोठी चौक आ जाओ। रास्ते पर काफी लोग इकट्ठा हुए हैं। सूचना के बाद वह कोठी चौक पर आया, तथा रात को करीब 11.30 बजे लोगों से बातचीत कर रहा था।
इस दौरान कोठी चौक पर नरेंद्र कुमार पुत्र राम सिंह गांव तरेड़, की गाड़ी (HP69-9926) लेकर आया व गाडी से नीचे उतरकर रास्ता रोककर गाली गलौच करने लगा। जब उन्होंने नरेंद्र कुमार उपरोक्त से गाली गलौच करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि आप हमारे काम नहीं करवाते हैं। इसके बाद नरेंद्र ने इसकी हाथ मुक्कों से मारपीट की जिससे उसके मुंह पर जबड़े में चोट आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वही, दूसरे मामले में जिला बरमाणा के तहत रविंद्र कुमार पुत्र हेतराम गांव दिगथली ने पुलिस में कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। रविंद्र कुमार का कहना है कि वह अपने घर से बाड़नू गांव जा रहा था तो तूनीघाट के पास उसे दो लड़के मिले, जिन्होंने उसका रास्ता रोका और सिर पर पत्थर का वार कर दिया जिससे सिर से खून बहने लगा। और वह दोनों गाली –गलौच करते हुए सुई-सुरहाड़ की तरफ चले गए।
रविंद्र कुमार का कहना है कि वह कॉमेडी वीडियो बनाता है। यह दोनों लड़के पिछले काफी समय से धमकियां देते रहते थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply