धर्मशाला, 28 जून : आपदा मित्र योजना के तहत कांगड़ा जिला में विभिन्न पंचायतों से 300 स्वयंसेवी प्रशिक्षित किए जाएंगे। ताकि आपदा से निपटने में बेहतर तरीके से पंचायत स्तर पर मदद की जा सके। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने मिनी सचिवालय में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा रेडक्रास सोसाइटी के सौंजन्य से प्रशिक्षित 62 आपदा मित्रों के सम्मान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि आपदा मित्र योजना में महिलाओं को भी विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में 31 महिलाओं को आपदा संबंधी प्रशिक्षण क्षेत्रीय पर्वारोहण प्रक्षिशण केंद्र तथा जसूर में एनडीएफआर में भी प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि आपदा के समय बेहतर तरीके से राहत और बचाव के कार्य किए जा सकें। इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने कहा कि कांगड़ा जिला में आपदा से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं इसमें आम लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि युवाओं को आपदा से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण जुलाई माह में दिया जाएगा। इसके साथ ही आपदा मित्र के लिए दो सप्ताह का प्रशिक्षण सितंबर माह में आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में ड्रग फ्री कांगड़ा अभियान को सफल बनाने में भी आपदा मित्र सहयोग सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध युवाओं को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।
एडीएम ने बताया कि आपदा मित्रों को बीमा पॉलिसी के साथ एक आपातकालीन प्रतिक्रिया किट जिसमें एक व्यक्तिगत फलोटेशन डिवाइस, टॉर्च सुरक्षा दस्ताने, पॉकेट चाकू, प्राथमिक चिकित्सा किट, गैस लाइटर, सीटी और पानी की बोतल, रूकसाक बैग, मच्छर नैअ, रेनकोट, गमबूटस और सेफ्टी हेलमेट भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने आपदा मित्र योजना में सहयोग के लिए रेडक्रास सोसाइटी तथा एजुकेटर का भी आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply